राजपुरोहित मित्र मंडल का पंचम गैर महोत्सव सम्पन्न ...
राजपुरोहित मित्र मंडल का पंचम गैर महोत्सव सम्पन्न ...
* संवाददाता
मुंबई : दक्षिण मुंबई क्षेत्र के सी पी टैंक रोड स्थित माधवबाग मंदिर प्रांगण में राजपुरोहित मित्र मंडल,भोईवाड़ा , भुलेश्वर-मुंबई की ओर से पंचम गैर महोत्सव व स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के पूर्व मंत्री राज के.पुरोहित तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरसेवक आकाश राजपुरोहित, अतुल शाह,राजपुरोहित फाउंडेशन अध्यक्ष -हुकमसिंह राजपुरोहित खिचन थे।
आयोजन में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री खेतेश्वर दाता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा व दीप प्रज्वलित क़र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद गैर महोत्सव में सहयोग करने वाले आकाश पुरोहित, खेतसिंह मवड़ी, मोहब्बतसिंह नून, दिनेश पुरोहित आलासन, सुरेश पुरोहित बेरठ तथा दिनेश पुरोहित रमणिया का पूर्व केबिनेट मंत्री राज के.पुरोहित के हाथों साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि राज के. पुरोहित ने इस अवसर पर समाज बंधुओं क़ो होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी राजपुरोहित समाज के लोग एक है ओर हमेशा एक रहेंगे। उन्होंने समाज के युवाओं से कहा कि आप व्यापार व पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाते हुए नाम रोशन करें । हमारे समाज व हमारे देश की संस्कृति व मर्यादाओं का पालन करके इस होली महोत्सव क़ो जीवंत रखें।
इसी कड़ी में अतुल शाह व आकाश पुरोहित ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए सभी क़ो होली की शुभकामनायें प्रेषित की।
उसके बाद राजपुरोहित समाज के बंधुओं ने ढ़ोल की थाप पर सामूहिक गैर लोकनृत्य आयोजन में हिस्सा लिया। राजपुरोहित समाज की महिलाओं ने भी राजस्थानी वेशभूषा में अपनी संस्कृति तथा परम्परा क़ो क़ायम रखते हुए आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गरबा खेलकर होली सम्मेलन का आनंद लिया।
होली स्नेह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजपुरोहित युवा मंडल भोईवाड़ा, भुलेश्वर के अनिल गजानी, नरेशकुमार सांकरणा, शान्ति लाल वेरठ, अमरसिंह नून, नरेश कुमार,सांथू, भरतसिंह रेवतड़ा, मनोहर सिंह, शंखवाली, संदीप ऊण, भानुप्रताप, साथू, गजेन्द्र सिंह की उत्कृष्ट भूमिका रही।
कार्यक्रम में अगले साल यानि 2025 होली सम्मेलन कार्यक्रम के लाभार्थी सुरेश कुमार वैरठ, हुकमसिंह खिचन,कृष्ण कुमार आलाशन तथा जितु सिंह आलासन का स्वागत भी राज के.पुरोहित ने किया
आयोजन के दौरान वी.पी. रोड पुलिस स्टेशन के विजय सालगांवकर, सचिन भुजबल का भी साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सारगर्भित उत्कृष्ट संचालन महेंद्रसिंह सिंदरली ने किया।