पब्लिक हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा....

पब्लिक हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा....

पब्लिक हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा....

_बिना किसी भय या तनाव के करें परीक्षा की तैयारी – कृपाशंकर सिंह

* संवाददाता

        मुंबई : "आमतौर पर परीक्षा के नाम पर बच्चों के भीतर भय या तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। परंतु विद्यार्थियों को इस भय या तनाव से खुद को दूर रखना चाहिए। परीक्षा के समय बद्ध तैयारी करें और पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दें।" सांताक्रुज पूर्व के वाकोला परिसर में स्थित पब्लिक हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में आयोजित परीक्षा पर चर्चा विषय पर बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के पहले विद्यार्थी को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना चाहिए। समय रहते अपना कोर्स पूरा कर लें। अपने मन को स्थिर रखें।

   शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में एच वार्ड के करीब 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राकेश यज्ञ नारायण दुबे ने किया तथा अंत में उन्होंने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।