रेयान इंटरनेशनल स्कूल आयोजित 'इंटर स्कूल जोनल एथलीट मीट 2023' में युग अजय पांडे ने जीता गोल्ड मैडल !

रेयान इंटरनेशनल स्कूल आयोजित 'इंटर स्कूल जोनल एथलीट मीट 2023' में युग अजय पांडे ने जीता गोल्ड मैडल !

रेयान इंटरनेशनल स्कूल आयोजित 'इंटर स्कूल जोनल एथलीट मीट 2023' में युग अजय पांडे ने जीता गोल्ड मैडल !

* अमित मिश्रा

         बोरीवली : रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. स्नेहल पिंटो के मार्गदर्शन में रेयान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 'इंटर स्कूल जोनल एथलीट मीट 2023'  का भव्य आयोजन स्कूल मैदान पर किया गया। इंटर स्कूलों की बेहद चुनौती पूर्ण प्रतियोगिता में मैदान पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेंट झेवियर्स हाई स्कूल के होनहार छात्र मास्टर युग अजय पांडे ने गोल्ड मैडल जीतकर तहलका मचा दिया।

    मास्टर युग अजय पांडे को स्वर्णपदक और प्रशस्ति पत्र सेंट झेवियर्स हाईस्कूल (बोरीवली) की प्रिंसिपल मीनाक्षी सक्सेना और सेंट लॉरेंस हाई स्कूल की प्रिंसिपल वीना अल्मेडा ने प्रदान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र,  उनके परिजन , शिक्षक गण और नागरिक उपस्थित थे।