रेल्वे लाइन के किनारे बसे नागरिकों को मकान दिलाने के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी की जानदार पहल...
रेल्वे लाइन के किनारे बसे नागरिकों को मकान दिलाने के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी की जानदार पहल...
* अमित मिश्रा
रेल्वे लाइन के किनारे, रेल्वे की जमीन पर बसे हुए नागरिकों को भी मकान दिलाने के लिए उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने पहल शुरू कर दी है। मुंबई को झोपड़ा मुक्त कराने के अपने विज़न पर तेजी और कुशलता से कार्यरत सांसद श्री गोपाल शेट्टी का मानना है कि शहर के झोपड़ाधारकों के साथ साथ रेल्वे पटरियों के किनारे रेल्वे की जमीन पर बसे नागरिक नारकीय जीवन बिता रहे हैं। इन नागरिकों को भी जब तक मकान की सुविधा प्राप्त नहीं होगी, तब तक मुंबई को झोपड़ा मुक्त कराना कोरी कल्पना ही साबित होगी।
कल श्री गिरीश बापट जी की अध्यक्षता में हॉटल ताज लैंड्स एण्ड, बैंडस्टैंड, बांद्रा में प्राक्कलन समिति, लोक सभा द्वारा आयोजित बैठक में सांसद श्री गोपाल शेट्टी शामिल हुए। इसी बैठक में पटरियों के किनारे, रेल्वे की जमीन पर बसे हुये लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पर्यायी मकान उपलब्ध कराया जाए इसकी उन्होंने पुरजोर मांग की । इस संदर्भ में मुंबई भाजपा सचिव युनुस खान के साथ उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा वेस्टर्न प्राक्कलन समिति के सांसद , वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के अधिकारी, एसआरए के सीईओ सतीश लोखंडे और मुंबई भाजपा के सचिव युनुस खान सहित अन्य लोग उपास्थित थे!