विभाग निरीक्षिका रेशमा जेधिया का सम्मान समारोह संपन्न..
विभाग निरीक्षिका रेशमा जेधिया का सम्मान समारोह संपन्न..
* मुंबई संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में विभाग निरीक्षिका के रूप में सराहनीय कार्य करने वाली रेशमा जेधिया एक जुलाई से सेवानिवृत्त हो गईं। उनके सम्मान में सांताक्रुज पूर्व स्थित नारियलवाड़ी मनपा शाला सभागृह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी उपनगर के अधीक्षक अशोक मिश्रा ने की। सम्मानित तथा विशेष अतिथियों के रूप में उपशिक्षणाधिकारी कीर्तिवर्धन कुड़वे, पूर्व अधीक्षक मीना मारू , एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे, प्रशासकीय अधिकारी ज्योति बकाने,विभाग निरीक्षक भाग्यश्री यादव, मीनाक्षी निषाद कासले मैडम, जामघरे,अशफाक अहमद शाह , चंद्रकांत भंडारे, सुरेखा चव्हाण ,उमा शिंदे, प्रीति पाटिल, कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, देवी दयाल जेधिया, रजनी बिडलान, कैलाश बिडलान ,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ नागेश पांडे, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, अश्वनी चौबे, प्रवीण यादव तथा सुनीता बालशंकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर सुरजीत पाल, विनोद शुक्ला ,इंदु देवी,शिवकुमार जैसवार, मनोज कोरी,अशोक जैसवार, सूबेदार यादव, स्नेहा लाघवे, विजय यादव, शिव शंकर यादव ,नवीन शुक्ला, समरनाथ यादव , हर्षा चौगुले, आशा जैसवार, श्रुति ,समीर दिशा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।