पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल को मातृशोक : जशोदाबेन पटेल के निधन से वार्ड में शोक पसरा
![पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल को मातृशोक : जशोदाबेन पटेल के निधन से वार्ड में शोक पसरा](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2024/03/image_750x_65f06e17c29b9.jpg)
पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल को मातृशोक : जशोदाबेन पटेल के निधन से वार्ड में शोक पसरा
* संवाददाता
बोरीवली : बोरीवली (पश्चिम) वार्ड क्रमांक 10 के पूर्व नगरसेवक तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी जितेंद्र अंबालाल पटेल की माताजी श्रीमती जशोदाबेन अंबालाल पटेल का निधन हो गया ।अपने पीछे पुत्र, नाती-पोतों का वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
श्रीमती जशोदाबेन पटेल के निधन पर दहिसर की विधायक मनिषाताई चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष शशिकांत कदम, दीपक वोरा, राजन वोरा तथा भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं मीडिया जगत के लोगों ने अपनी शोक-संवेदना प्रकट की है और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।