त्यौहारों के सीज़न से पूर्व वामिका गब्बी दे रहीं हैं परफेक्ट फिटनेस की प्रेरणा !
![त्यौहारों के सीज़न से पूर्व वामिका गब्बी दे रहीं हैं परफेक्ट फिटनेस की प्रेरणा !](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/11/image_750x_6549e629ebb90.jpg)
त्यौहारों के सीज़न से पूर्व वामिका गब्बी दे रहीं हैं परफेक्ट फिटनेस की प्रेरणा !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
चूँकि त्योहारों का मौसम आने वाला है, ऐसे में वामिका गब्बी हम सभी को जिम जाने और सही कसरत कर फिट रहने की प्रेरणा दे रहीं हैं। अपनी मनमोहक शैली से कसरत करते हुए वामिका ने अपने ट्रेनर त्रिदेव पांडे के साथ अपने कड़े वर्कआउट शेड्यूल ट्रेनिंग को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
वामिका, परफेक्ट क्यूटनेस गोल्स के अलावा थोड़ी मौज-मस्ती के साथ कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखती हैं। वामिका के पास 2023 का जश्न मनाने के कई कारण हैं । अभिनेत्री ने चार्ली चोपड़ा, जुबली और खुफिया में बेहतरीन अभिनय के साथ एक साल बिताया है। इंटरनेट की WOW गर्ल फिटनेस प्रेरणा बन रहीं है जिस फिटनेस की हम सभी को आवश्यकता है।