गांजावाला मनपा उद्यान के सौंदर्यीकरण व डोम निर्माण के लिए भूमिपूजन सम्पन्न

गांजावाला मनपा उद्यान के सौंदर्यीकरण व डोम निर्माण के लिए भूमिपूजन सम्पन्न

गांजावाला मनपा उद्यान के सौंदर्यीकरण व डोम निर्माण के लिए भूमिपूजन सम्पन्न

- विधायक मनिषा ताई चौधरी की विधायक निधि से बदलेगा गांजावाला मनपा उद्यान का चेहरा

* संवाददाता

 बोरीवली : बोरीवली पश्चिम स्थित गांजावाला मनपा उद्यान के सौंदर्यीकरण, डोम निर्माण तथा उद्यान में आनेवाले नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालय के निर्माण के लिए भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

  दहिसर विधानसभा की कर्तव्यदक्ष और लोकप्रिय विधायक मनिषा ताई चौधरी की विधायक निधि से होने जा रहे इस कार्य के भूमिपूजन समारोह में मनिषा ताई चौधरी स्वयं उपस्थित रहीं और भूमिपूजन के उपरांत वहां उपस्थित भारी जन-समुदाय और कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित भी किया। 

  भूमिपूजन समारोह में विधायक मनिषा ताई चौधरी के साथ नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष शशिकान्त कदम, पूर्व नगरसेवक जितेंद्र अम्बालाल पटेल, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार लालजी भाई पटेल, राजन वोरा, विधुबेन ( योग प्रशिक्षक) , धीरज त्रिपाठी , भास्कर देवडिगा
तथा गांजावाला एपार्टमेंट्स के निवासी गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।