'Feast of Immaculate Conception' पर दहिसरकरों की सुख-समृद्धि की कामना लेकर विधायक मनिषाताई चौधरी पहुंची आय सी कॉलोनी चर्च ...

'Feast of Immaculate Conception' पर दहिसरकरों की सुख-समृद्धि की कामना लेकर विधायक मनिषाताई चौधरी पहुंची आय सी कॉलोनी चर्च ...

'Feast of Immaculate Conception' पर दहिसरकरों की सुख-समृद्धि की कामना लेकर विधायक मनिषाताई चौधरी पहुंची आय सी कॉलोनी चर्च ...

* अमित मिश्रा 

  दहिसर : क्रिश्चियन बंधुओं के पवित्र 'Feast of Immaculate Conception' के शुभ अवसर पर दहिसर विधानसभा के शांतिप्रिय नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए दहिसर की लोकप्रिय, तेजतर्रार, कर्मठ और हैट्रिकबाज विधायक मनिषाताई चौधरी ने आईसी कॉलोनी चर्च पहुंची और सभी के लिए प्रार्थना की।

  विधायक मनिषाताई आय सी कॉलोनी चर्च में देर तक रहीं और वहां प्रार्थना के लिए आनेवाले भक्तों से मुलाकात कर सबका कुशल क्षेम पूछा ,साथ ही साथ सभी को इस पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

   इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा, फादर गेराल्ड, अंकिता चौधरी सावे, टोनी थॉमस, जेसन फर्नांडीस, नवीन मस्कारेन्हास और अनेक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी वहां उपस्थित थे।