जा पर कृपा राम की होही, ता पर कृपा करही सब कोई.... माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में पहुंचे जनसेवक गोपाल शेट्टी
जा पर कृपा राम की होही, ता पर कृपा करही सब कोई : माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में पहुंचे जनसेवक गोपाल शेट्टी
- सियाराम मय सब जग जानी,
करहु प्रणाम जोरि जुग पानी ।
* अमित मिश्रा
कांदिवली : संस्था माधव सेवा समिती के तत्वावधान में श्रीराम कथा का आयोजन कांदिवली-पूर्व स्थित 90 फ़ीट रोड परिसर में किया गया है।
इस भव्य आयोजन में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्री राम कथा का पूरे मनोयोग से श्रवण किया।
इस रामकथा में व्यासपीठ से प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ परम पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज (अशर्फी भवन -अयोध्या) के श्रीमुख से श्री रामकथा का हजारों रामभक्त श्रवण कर रहे हैं।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने दिव्य रामायण और व्यासपीठ का वन्दन करते हुए वहां उपस्थित श्री राम भक्तों को संबोधित भी किया ।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को जीवन मे आत्मसात कर परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए हर कठिन परिस्थितियों का सामना डंटकर करने की उन्होंने सभी रामभक्तों को सलाह भी दी।
इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी,प्रमोद मिश्रा, संस्था के पदाधिकारी , कार्यकर्ता और भारी संख्या में प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।