वागड विकास संघ ने जनसेवक गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में किया विधायक मुरजी पटेल का भव्य नागरी सत्कार
वागड विकास संघ ने जनसेवक गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में किया विधायक मुरजी पटेल का भव्य नागरी सत्कार ...
* अमित मिश्रा
दादर ( मुम्बई ) : वागड विकास संघ के तत्वावधान में भाजपा विधायक मुरजी पटेल का नागरी सत्कार करने के लिए एक भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया गया।
योगी सभागृह, स्वामी नारायण मंदिर, दादर ( पूर्व ) में आयोजित इस सत्कार समारोह में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए विधायक मुरजी पटेल को समान्नित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित किया।