सांसद गोपाल शेट्टी ने साईं स्पोर्ट्स आयोजित "विकास पुरुष चषक 2023" आयोजन में की शिरकत

सांसद गोपाल शेट्टी ने साईं स्पोर्ट्स आयोजित "विकास पुरुष चषक 2023" आयोजन में की शिरकत

सांसद गोपाल शेट्टी ने साईं स्पोर्ट्स आयोजित "विकास पुरुष चषक 2023" आयोजन में की शिरकत

_लोकनेता हितेंद्र जी ठाकूर के सम्मान में , उत्कृष्ट टीमें उतरीं क्रिकेट के मैदान में

_ बहुजन विकास आघाडी पुरस्कृत भव्य क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियों और धुरंधर टीमों ने मैदान पर किया करिश्मा !

* अमित मिश्रा


       नायगांव : बहुजन विकास आघाडी पुरस्कृत और साईं स्पोर्ट्स आयोजित "विकास पुरुष चषक 2023" का त्रिदिवसीय भव्य आयोजन किया गया। दिग्गज खिलाड़ियों और धुरंधर टीमों वाली इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।

    विकासपुरुष चषक 2023 का ये यादगार और चुनौती पूर्ण आयोजन नायगांव ( जूचन्द्र ) स्थित अजिंक्य स्पोर्ट्स मैदान पर हुआ , जहां कुल 12 टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने बल्ले, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।

   इस क्रिकेट प्रतियोगिता के  मुख्य आयोजक अविष्कार दत्तात्रेय पाटिल (अध्यक्ष - बहुजन विकास आघाडी, वाकीपाडा) थे।

      इस प्रतियोगिता में जिन धुरंधर और प्रख्यात 12 टीमों ने हिस्सा लिया वे हैं टीम 94 कामण, एन पी स्पोर्ट्स- उत्तन, एन बी अवध - पुणे, नाची स्पोर्ट्स उमर 11, आएशा स्टार्स, उमेश इलेवन - वरली, बंटी इलेवन डिंगड़ांग- जूचंद्र, दिल्ली धमाका, रायगढ़ इलेवन, ब्रैंडेड स्पोर्ट्स जागृति इलेवन - डोंबिवली, शिरसाट स्पोर्ट्स नगर और ड्रीम इलेवन - पालघर ।

  इस शानदार प्रतियोगिता के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल,  पूर्व महापौर रूपेश जाधव और प्रख्यात व्यवसाई विपुल भाई पारेख की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है।

    आयोजन के समालोचक हरीश पंड्या, चंद्रकांत शेटे, जयेश भोसले और प्रमोद शेडगे थे। सूत्र संचालन संकेत पाटिल ने किया। अंपायर थे सतीश कुरूप, सुशांत मांजरेकर, मानक मारवाड़ी ( राजस्थान ) और ललित भोईर। स्कोर ( गुण लेखक ) थे संजय म्हात्रे , विजय कांबले और कामेश पाटिल।

   प्रतियोगिता के अंत में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों और आयोजकों का हौंसला बढ़ाया।
 इस आयोजन में मुख्य विजेता टीम बनी एन बी अवध पुणे , जिसे 5 लाख का पुरस्कार सहित विजेता शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को उप विजेता टीम दिल्ली धमाका रही जिसे 3 लाख रुपयों का पुरस्कार और शील्ड से सम्मानित किया गया। कृष्णा गवली इस आयोजन के सर्वोत्कृष्ट बैट्समैन रहे तो बेहतरीन बॉलर का गौरव अनुराग ( दिल्ली धमाका) को हासिल हुआ। इसके अलावा सीरीज के बेहतरीन खिलाड़ी रहे तुषार रणदिवे ( एन बी अवध, पुणे)।

  प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विशेष सहयोग दत्तात्रेय नारायण पाटिल ( दाढ़ी ) और उनके सहयोगियों का रहा जो यकीनन उल्लेखनीय है।