HAR HAR SHAMBHO बदलापुर विधानसभा के दो प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण
HAR HAR SHAMBHO बदलापुर विधानसभा के दो प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण
_ विधायक रमेशचंद्र मिश्र का प्रयास रंग लाएगा
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर: बदलापुर विधानसभा के दो प्राचीन मंदिरों क्रमशः बाबा करसूल नाथ धाम, कंधी और सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के बगल में स्थित प्राचीन पंचशिवाला मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। दोनों मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए बीजेपी विधायक श्री रमेशचंद्र मिश्र ने दो माह पहले उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (पर्यटन) को पत्र लिखकर धन अवमुक्त करने की मांग की थी।
इस बारे में पूछे जाने पर विधायक श्री रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि दोनों मंदिर प्राचीन काल से लोगों की आस्था और भक्ति से जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां भगवान शिव की पूजा और दर्शन करते हैं। इन दोनों मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। खर्च का एस्टीमेट तैयार कराकर शासन को भेजा जा रहा है। जल्द ही धन अवमुक्त होकर कार्य प्रारंभ होगा।