दिल्ली के विश्व पुस्तक मेला की अपार सफलता ने साहित्यकारों के बढ़ाये हौंसले

दिल्ली के विश्व पुस्तक मेला की अपार सफलता ने साहित्यकारों के बढ़ाये हौंसले

दिल्ली के विश्व पुस्तक मेला की अपार सफलता ने साहित्यकारों के बढ़ाये हौंसले

* संवाददाता

      दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला के रूप में विगत 26 फरवरी 2023 से अपनी अपार सफलता को लिए हुए शिखर को छू रही है। यह मेला 5 मार्च 2023 तक चलने वाला है जहां मुंबई महानगर के चर्चित साहित्यकार,कवि,लेखक एवं विश्व विख्यात साहित्यिक मंचों के मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप द्वारा लिखित कविता,गीत,छंद,सवैया एवं मुक्तक के दो साझा संकलन " चंद्रमल्लिका एवं मेंहदी रचे हाथ", डॉक्टर मलय तिवारी के संपादन एवं दिल्ली स्थित रवीना प्रेस के प्रकाशन से प्रकाशाधिन होकर रवीना प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड दुकान पर लगी हुई है ।

   डॉ मलय तिवारी के संपादन और लेखन में चार पुस्तकें अफसाने नये नये-गजल संग्रह,पाती तेरे नाम की-नवगीत संग्रह,रेत के फूल-मुक्तक रवीना प्रकाशन ने प्रकाशित की है जो विश्व पुस्तक मेले में स्टाल क्रमांक 106 पर लगाई गई है।

   विश्व पुस्तक मेला साहित्य प्रेमियों की लगी अपार भीड़ ने यह साबित कर दिया कि पुस्तक मेला प्रगति मैदान दिल्ली में लगी हुई है पर पाठक साहित्यकार देश के कोने-कोने से और देश के बाहर से वहां आकर अपने मनपसंद पुस्तकों की खरीदी कर रहे हैं।विश्व पुस्तक मेले ने साहित्यकारों को आगाह किया कि आपको पढ़ने के लिए पाठकों की कमी नहीं है।