श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में नाग पंचमी और अश्लेषा बाली उत्सव का आयोजन
![श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में नाग पंचमी और अश्लेषा बाली उत्सव का आयोजन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/08/image_750x_64e3330c90174.jpg)
श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में नाग पंचमी और अश्लेषा बाली उत्सव का आयोजन
* संवाददाता
मुंबई : घाटकोपर पश्चिम असल्फा में श्री क्षेत्र गीताम्बिका मंदिर में 36 वीं नाग पंचमी और अश्लेषा बाली उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के अध्यक्ष सुरेश भंडारी, धर्मपाल कोटियन, सुरेश शेट्टी, चंद्रेश दुबे, रियाज मुल्ला तथा सुभाष गायकवाड़ उपस्थित थे। मुंबई के विभिन्न हिस्सों से इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।