नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने हिंदी दिवस पर आयोजित किया कवि- सम्मेलन
नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान ने हिंदी दिवस पर आयोजित किया कवि- सम्मेलन
* संवाददाता
मुंबई : राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वाधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया।
कवि सम्मेलन का संयोजन ममता राजपूत हीर ने तथा मंच संचालन संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने किया। सह-संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही के मार्गदर्शन में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता देवरिया से वरिष्ठ साहित्यकार राम बहादुर अधीर पिंडवी ने की।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उपस्थित साहित्यकारों में आनंदी सिंह रावत, पंकज कुमार अमन, धीरज कुमार, श्रीविभा तैलंग, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी वागीश, योगमाया शर्मा, मंजू कोसरिया मेघा, नूतन सिंह कनक, ममता सिंह अनिका, सीमा पांडे मिश्रा, शकुंतला ट्रेलर, अनिल कुमार वर्मा मधुर, धीरेंद्र कुमार वर्मा धीर, सुखराम शर्मा सागर, रामजी लाल वर्मा, रमेश चंद्र नंदवंशी, सर्वेश कांत वर्मा, राज बहादुर राना, सावित्री सुमन, इंदु भोला मिश्रा, हिमांशु पाठक प्रहरी, शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र, सत्यभामा सिंह,हरवेंद्र सरल फर्रुखाबादी, आर के खत्री, माता प्रसाद शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण सेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कवि सम्मेलन के अंत में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।