श्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट (पवई ) द्वारा वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट (पवई ) द्वारा वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट (पवई ) द्वारा वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन

* संवाददाता

      पवई ( मुंबई) : आई आई टी पवई , मुंबई स्थित श्री लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों श्रीमती शोभा देवी सिंह विद्यामंदिर, मुंबई पब्लिक हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज आफ कॉमर्स , मुंबई पब्लिक हिंदी हाईस्कूल एवं मुंबई पब्लिक प्रायमरी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हीरानंदानी स्थित स्व. श्री गोपीनाथ मुंडे खेल मैदान में  संपन्न हुई ।

  प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था सचिव एल. बी. सिंह ने आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। संस्था के उप-सचिव विवेक सिंह को  मुख्य धावक ने मशाल सौंपी । संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट , फ्लैग डिमांस्ट्रेशन , लेजिम तथा आकर्षक ड्रिल से उपस्थित अतिथियों और पालकों का मन मोह लिया ।
    प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को संस्था सचिव एवं उप-सचिव ने प्रशस्ति पत्र , मेडल तथा ट्राफी प्रदान किया ।

   कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सदस्या श्रीमती प्राची ए. सिंह , श्रीमती नीलू ए. सिंह  , संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,  शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी , विद्यार्थियों के पालक तथा विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।