प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के "सड़क सुरक्षा दिवस" आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के "सड़क सुरक्षा दिवस" आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के "सड़क सुरक्षा दिवस" आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा


    मुंबई : सड़क सुरक्षा के संदर्भ में नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आज महानगर मुंबई के विभिन्न इलाकों में "सड़क सुरक्षा दिवस" का आयोजन किया गया।

   उत्तर मुंबई में दहिसर केंद्र, मागठाणे और बोरीवली पश्चिम में सड़क सुरक्षा 
के संदेश और सावधानियों की ओर ध्यानाकर्षित करने की मंशा से वॉकाथॉन का आयोजन भी इस अभियान का प्रमुख हिस्सा रहा। ' सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा '
जैसे संदेश लिखे हुए पोस्टर और बैनर के साथ सैकड़ों नागरिक इस वॉकाथॉन में शामिल हुए।

   उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी भी बोरीवली पश्चिम में ब्रह्माकुमारी ट्रांसपोर्ट विंग आयोजित विशाल वॉकाथॉन में सड़क सुरक्षा के संदेश के प्रेरक संदेश के साथ शामिल हुए। सांसद श्री शेट्टी ने सड़क सुरक्षा को लेकर नागरिकों को ना सिर्फ जागरूक किया बल्कि सावधानियों से जुड़ी टिप्स भी देते हुए आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

   इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ डॉक्टर योगेश दूबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

    ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर, बोरीवली ईस्ट द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, एनएसएस, आरोग्य भारती तथा बेस्ट सहित अनेकों सेवा संस्थानों ने आयोजन में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। 

  बता दें कि "सड़क सुरक्षा , जीवन सुरक्षा" बोध वाक्य के प्रेरक संदेश के साथ मुंबई में कुल 18 जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया था।


     दहिसर पश्चिम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की विलास बहन के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता मुहिम में करीब 250 नागरिकों ने हिस्सा लेकर आयोजन को प्रेरक और सफल बनाया। राधारमण हॉल में हुए इस आयोजन के समापन समारोह में पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा...

...  उत्तर मुंबई की भाजपा प्रचार प्रमुख नीला सोनी राठोड़, रोटरी क्लब के शरद जैन, रा.स्व. संघ बोरीवली पूर्व के डॉ. मकरंद शिंदे, अंबिका योग कुटीर की कविता कदम और कई मान्यवर इस आयोजन में उपस्थित रहे।