"घाटमाथा 3.0" कार्यक्रम का उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

"घाटमाथा 3.0" कार्यक्रम का उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

"घाटमाथा 3.0" कार्यक्रम का उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

- 10 दिनों तक चलेगा यह गौरवशाली आयोजन, स्वाद और संस्कृति का होगा संगम

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : भारतीय जनता पार्टी पश्चिम महाराष्ट्र आघाडी व चारकोप कल्चरल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में "घाटमाथा 3.0" कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया। इस अवसर पर भाजपा की पूर्व नगरसेविका अंजली खेडेकर की विशिष्ट उपस्थिति रही।

 आयोजन के उद्घाटन समारोह में शरद साटम (जिला मंत्री-भाजपा), सुनील अंकम (अध्यक्ष- सीसीएफएस), संदीप कदम (सचिव- सीसीएफएस), अजित डोंगरे (अध्यक्ष- उत्तर मुंबई पश्चिम महाराष्ट्र आघाडी) भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को गरिमा प्रदान की।

   इस वर्ष लगातार तीसरी बार अत्यधिक स्वास्दिष्ट और पारंपरिक खाद्य पदार्थों के चटख स्वाद से जुड़ा महाराष्ट्र की वैभवशाली संस्कृति को दर्शाता आयोजित किया गया 'घाटमाथा महोत्सव' हजारों नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बना है। इसमें लोक संस्कृति से जुड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सबके विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

   पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे , सातारा, सांगली, सोलापूर, कोल्हापुर के अस्सल स्वाद की वैभवशाली अनुभूति कराता स्वाद और संस्कृति से जुड़ा यह आयोजन उत्तर मुम्बई की शान बढ़ा रहा है, जो पूरे 10 दिनों तक चलेगा।