दहिसर के मंदिरों में सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य रामभक्तों का "स्वच्छता अभियान"

दहिसर के मंदिरों में सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य रामभक्तों का "स्वच्छता अभियान"

दहिसर के मंदिरों में सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य रामभक्तों का "स्वच्छता अभियान"


 * अमित मिश्रा

     दहिसर: अयोध्या धाम में रामलला के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के अनुरूप देश भर के सभी मंदिरों पर स्वच्छता अभियान अनवरत अभियान जारी है । इसी अभियान के अंतर्गत सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य नेताओँ , कार्यकर्ताओं तथा रामभक्त नागरिकों ने दहिसर के वार्ड क्रमांक 2 में आनंद नगर  स्थित पंचधाम और साईं मंदिर तथा इनके सम्पूर्ण परिसर की साफ- सफाई की।

    भगवान श्री राम के आगमन को लेकर सभी भक्त उत्सुक और उत्साहित हैं। देशभर के कई मंदिरों की साफ-सफाई कर वहां  उत्सव की तैयारियां की जा रही हैं ।

    इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, पूर्व नागरसेवक जगदीश ओझा, अजय गावंडे, वरिष्ठ समाजसेवी बी. एम. गुप्ता, भक्ति सिंह, प्रेमचंद यादव, मनीष पारकर, वृषाली बागवे, सरला चौहान, गीताबेन जोशी, भारती दवे तथा पूनम पांडे सहित बड़ी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु मंदिर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए ।