बोरीवली में सांसद गोपाल शेट्टी की दहाड़... "मंदिर जरूर बनेगा" , मनपा के परमिशन के साथ भी, बिना परमिशन के बाद भी - गोपाल शेट्टी

बोरीवली में सांसद गोपाल शेट्टी की दहाड़...  "मंदिर जरूर बनेगा" , मनपा के परमिशन के साथ भी, बिना परमिशन के बाद भी - गोपाल शेट्टी

बोरीवली में सांसद गोपाल शेट्टी की दहाड़...

"मंदिर जरूर बनेगा" , मनपा के परमिशन के साथ भी, बिना परमिशन के बाद भी -गोपाल शेट्टी

- अपनी खुद की जमीन पर नियमों का पालन कर मंदिर का निर्माण करें तो मनपा को समस्या कैसे ?

* अमित मिश्रा

       बोरीवली : "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई जाकर मंदिर का निर्माण कराते हैं और अपने ही देश में अपने नागरिकों को अपनी ही जमीन पर बने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महानगरपालिका और अन्य विभागों से अनुमति प्राप्त करने के लिए चक्कर लगाने की प्रक्रिया होती है, जो बेहद दु:खद और कष्टकारी है" यह कहना है उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी का, वे बोरीवली पूर्व स्थित रॉयल समर्पण कॉम्प्लेक्स इमारत परिसर के अत्यंत पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ-अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उद्घाटक के रूप में सपत्नीक पहुंचे थे।

  इस अवसर पर सांसद शेट्टी ने मीडिया से कहा कि " ये सब पुरानी कॉंग्रेस सरकार का किया धरा कारनामा है। उन्होंने ही मंदिर निर्माण में बंदी के लिए विभिन्न नियमों का पिटारा लाकर सनातनीयों के धार्मिक महत्व की कोशिशों पर इस प्रकार रोकटोक लगवाने का प्रयास किया था। लोगों को मंदिर निर्माण के लिए महानगरपालिका, फायर ब्रिगेड और अन्य  विभागों के सालों साल लगातार चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी अनुमति नहीं मिल पाती थी।

    सांसद शेट्टी ने अंत में कहा कि "मेरा कहना है कि महानगरपालिका को अधिकृत सूचना देकर, अगर फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक और अन्य विभागों के नियमों का पालन करते हुए अपनी ही जमीन पर मंदिर बनाया जाए तो मैं समझता हूँ गलत नहीं होगा, फिर चाहे कहीं से अनुमति मिले अथवा ना मिले, मंदिर जरूर बनेगा।"