सांसद श्री गोपाल शेट्टी का प्रयास रंग लाया : अब पालघर भी रुकेंगी स्वराज्य एक्सप्रेस और दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेनें....

सांसद श्री गोपाल शेट्टी का प्रयास रंग लाया : अब पालघर भी रुकेंगी स्वराज्य एक्सप्रेस और दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेनें....

सांसद श्री गोपाल शेट्टी का प्रयास रंग लाया : अब पालघर भी रुकेंगी स्वराज्य एक्सप्रेस और दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेनें....

* अमित मिश्रा

     पालघर : उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी का प्रयास अंततः रंग लाया और पालघर स्टेशन से आवागमन करनेवाले नागरिकों की वर्षों से विलंबित मांग रेल विभाग द्वारा मंजूर कर ली गई है। अब स्वराज्य एक्सप्रेस और दादर-भगत की कोठी ये दोनों ट्रेनें पालघर रेल्वे स्टेशन पर रुकेंगी।

   अप तथा डाउन दोनों प्रकार , आवागमन करनेवाली इन दोनों ट्रेनों के लिए पालघर भी हाल्ट होगा। इससे प्रतिदिन अनगिनत यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    बता दें कि  भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी और विधायक मनीषा चौधरी से भाजपा पालघर जिला , भाजपा ओबीसी मोर्चा और पालघर सहित आसपास के निवासियों ने विनंती की थी कि उपरोक्त दोनों ट्रेनों को पालघर स्टेशन पर हाल्ट के संदर्भ में रेल विभाग को मनाया जाए। तेजतर्रार सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने तय कर लिया था कि उनका संसदीय क्षेत्र न होने के बावजूद वे नागरिकों की इस कठिनाई का हल अवश्य निकलवाकर छोड़ेंगे।

    सांसद श्री शेट्टी ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिया। अंत में केंद्रीय रेल मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव के पूर्ण सहयोग के चलते नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग का हल निकल आया और पालघर हाल्ट के लिए रेल विभाग ने सहमति दे दी।

     इस कामयाबी के उपरांत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों के सहित सांसद श्री शेट्टी पालघर गए और वहां इन ट्रेनों के चालकों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर उन्होंने उन्हें सम्मानित किया। स्वराज एक्सप्रेस को आज पहली बार पालघर में रोकने के अवसर पर स्वागत के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी, स्थानीय माननीय सांसद श्री राजेन्द्र गावित , पालघर जिला महासचिव भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा श्री. नंदन वर्तक, मुंबई रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री. हृदयनाथ म्हात्रे, यात्रा प्रतिनिधि श्री.  प्रतीक पाटिल और पालघर जिले के भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।उत्तर मुंबई के जिला महामंत्री श्री दिलीप पंडित, पार्षद श्रीमती लीना डेहरकर, जिला सचिव श्री भूषण वाडे और उत्तर मुंबई के कई कार्यकर्ता इस दौरान सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ पालघर पहुंचे थे।

       सांसद श्री शेट्टी ने इस रेल सुविधा संबंधी कार्य में पूर्ण सहयोग देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री मान.श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया।  साथ ही वहां उपस्थित सभी  नागरिकों व यात्रियों को भी बधाई दी ।