पर्यावरण विभाग की ओर से विकास कार्यों में सहयोग की मांग : सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण राज्य-मंत्री श्री अश्विनी चौबे से की मुलाकात
पर्यावरण विभाग की ओर से विकास कार्यों में सहयोग की मांग : सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण राज्य-मंत्री श्री अश्विनी चौबे से की मुलाकात
* अमित मिश्रा
मुंबई सहित संपूर्ण महाराष्ट्र को झोपड़ामुक्त कराते हुए हर झोपड़ावासी को उनके हक का मकान मिले इस विज़न को सार्थक करने के लिए प्रयासरत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने अब सीधे पर्यावरण मंत्रालय का रुख कर लिया है। विकास कार्यों के लिए पर्यावरण विभाग की ओर से सहयोग की मांग लिए
सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की है। उन्होंने माननीय मंत्री जी को एक मांग पत्र भी दिया है।
दरअसल झोपड़पट्टी निर्मूलन और झोपड़ावासियों को पक्के मकान दिलाने जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य को पर्यावरण विभाग की ओर से कथित रूप से उतना साथ और सहयोग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विकास संबंधी अनगिनत प्रोजेक्ट्स का कार्य अधूरा पड़ा है और कहीं-कहीं तो अब तक शुरू भी नहीं हो पाया है। पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की ओर से विभिन्न मंजूरियों के कार्य में अगर तेजी नहीं आती है तब ऐसे विकास कार्यों की कल्पना करना भी मुश्किल है।
सांसद श्री शेट्टी ने पर्यावरण राज्यमंत्री श्री चौबे से मिलकर एक पत्र देते हुए मांग की है कि आम जनता की भलाई से जुड़े विकास कार्यों को मंजूरी देने में पर्यावरण मंत्रालय , पर्यावरण विभाग को तत्परता दिखाने के लिए निर्देशित करे और कार्य शुरू करने से जुड़ी सहमतियां जल्द से जल्द देने में तत्परता दिखाने को कहे।
इसके अलावा इस महत्वपूर्ण विषय को पर्यावरण मंत्रालय सीधे संज्ञान में लेते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु एक पर्यावरण समिति कार्यान्वित कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देशित करे।