साहित्यिक संस्था "हस्ताक्षर" की मासिक काव्य गोष्ठी दहिसर में संपन्न
![साहित्यिक संस्था "हस्ताक्षर" की मासिक काव्य गोष्ठी दहिसर में संपन्न](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/02/image_750x_63e0a6d6636f1.jpg)
साहित्यिक संस्था "हस्ताक्षर " की मासिक काव्य गोष्ठी दहिसर में संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था " हस्ताक्षर " की मासिक काव्य गोष्ठी संस्था कार्यालय दहिसर (पूर्व) में संपन्न हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि उषा सक्सेना थीं।
सूर्यकांत शुक्ला के संचालन में कवि सत्यस्वरूप निराला, निकिता गुप्ता, सूर्य जीत मौर्या ,राम सिंह ,उषा सक्सेना ,सूर्यकांत शुक्ला, वैभव केसरी ने काव्य पाठ किया । अन्त में शील कुमार निराला ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया ।
यह संस्था पिछले कई वर्षों से नवोदित कवियों को मंच प्रदान करने एवं हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु हर महीने के दूसरे रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन करते आ रही है ।