विद्यालय में सामूहिक रक्षा बंधन बना एक मिसाल
विद्यालय में सामूहिक रक्षा बंधन बना एक मिसाल : चारों ओर हो रही है सुल्तानपुर के इस विद्यालय की तारीफ
* सुल्तानपुर संवाददाता
सुल्तानपुर : जहां चाह, वहां राह.. पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढापुर के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह पर कहावत अक्षरशः लागू होती है। जहां परिषदीय विद्यालयों के गुरुजनों पर तरह-तरह के आरोप लगते हैं वहीं दूसरी तरफ शिक्षा क्षेत्र पीपी कमैंचा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह अपने प्रयासों से विभाग में एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। अपने संसाधनों से पठन-पाठन के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के साथ इलाके में वे चर्चा में हैं। भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का इस प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच सामूहिक रूप से आयोजन किया। जहां छात्राओं ने अपने साथ अध्ययनरत छात्र भाइयों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और इस तरह समाज को एक पॉजिटिव संदेश दिया।
कार्यक्रम को लेकर बच्चे उत्साहित देखे गए। इस आयोजन को लेकर अभिभावक भी बेहद प्रसन्न नजर आए। विद्यालय अपनी तमाम गतिविधियों को लेकर इलाके सहित बेसिक शिक्षा विभाग में भी चर्चा में रहता आया है।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि सरकार प्रदत्त सुविधाओं पर आश्रित ना होकर अपने बच्चों के लिए कुछ करना हमारा दायित्व बनता है। मैं सिर्फ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। इस कार्य मे हमारे साथी अध्यापको का सहयोग हमेशा रहता है।