सीए परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए आईसीएआई द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन ....
सीए परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए आईसीएआई द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन ....
* संवाददाता
भायंदर : पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी आईसीएआई की वसई शाखा ने मई 2023 की सीए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए 5 अप्रैल से मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया है।
सीए अमित अग्रवाल (अध्यक्ष) ने सूचित किया है कि आईसीएआई नियमित रूप से परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की बेहतरी के लिए मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन करता रहा है।
सीए अबा परब (विकासा अध्यक्ष) के अनुसार पिछली मॉक टेस्ट सीरीज़ में भी लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया था और मॉक टेस्ट के बाद छात्रों को समीक्षा के लिए पेपर प्रदान किए गए थे।
सीए दया बंसल (सचिव) ने बताया कि मॉक टेस्ट के बाद पेपर चेकर छात्रों को मॉक टेस्ट के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में मदद करेगा ताकि परीक्षा में ऐसा न हो सके।
मॉक टेस्ट को सफल बनाने के लिए वसई शाखा समिति के सदस्य सीए तरुण ढांध (उपाध्यक्ष), सीए कृष्णा पुरोहित (कोषाध्यक्ष), सीए सौरभ अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), सीए लोकेश कोठारी, सीए गिरिराज बंग तथा सीए बिजेंद्र तलेसारिया ने कड़ी मेहनत की है।