सेंट मेरी'ज़ स्कूल में हुआ आईएससी विंग का उद्घाटन
सेंट मेरी'ज़ स्कूल में हुआ आईएससी विंग का उद्घाटन
* संवाददाता
मुंबई : सेंट मेरी'ज़ आईसीएसई स्कूल ( मझगांव ) में आईएसी विंग का उद्घाटन जेज्विट प्रोविंसियल फादर अनिल परेरा एस. जे. द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रतन बॉटलीबॉय मौजूद रहे।
ज्ञातव्य रहे कि कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं , आईएससी के अंतर्गत आता है। मुंबई के अधिकांश आईसीएसई विद्यालय कक्षा दसवीं तक ही पठन-पाठन का कार्य करते हैं।
फादर अनिल परेरा एस. जे. ने जेज्विट सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए विद्यालय को नया शैक्षणिक विंग मिलने की बधाई दी। उन्होंने फादर डॉ. स्वामी फ्रांसिस स्वामी की दूरदृष्टि की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
आर्किटेक्ट श्री रतन बॉटलीबॉय ने निर्माण के दौरान आनेवाली चुनौतियों एवं प्रबंध समिति के सकारात्मक सहयोग पर अपनी बात रखी।
प्राचार्य क्लेमेंटाइन मोंटेरो ने संस्थान के निदेशक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार मुंबई का यह शैक्षणिक संस्थान युद्धस्तर पर अपनी तैयारी कर रहा है। इस उद्घाटन समारोह में फादर अरुण, आर्किटेक्ट श्री रतन बॉटलीबॉय एवं उनकी टीम तथा पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था।
आयोजन के अंत में फादर डॉ. स्वामी फ्रांसिस स्वामी ने आभार ज्ञापन में फादर कैलिस्टस और प्राचार्य क्लेमेंटाइन मोंटेरो के साथ-साथ सबके प्रति सदिच्छा ज़ाहिर की।