भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन
भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन ...
_ करें योग - रहें निरोग का दिया संदेश
* अमित मिश्रा
विलेपार्ले : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा और आसन योग, मुंबई ने संयुक्त रूप से रामपुरिया हॉल, विलेपार्ले (ईस्ट) में सामूहिक योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया। भारत विकास परिषद मुंबई प्रांत के प्रतिनिधि दिगंबर कालेजी ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी के अनुसार इस योगाभ्यास सत्र में 20 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के 120 प्रतिभागी शामिल हुए। हमने सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट प्रदान किया। यह एक अत्यंत सफल और प्रेरणादायक आयोजन रहा।