नोएडा के सिटी पार्क में संस्था "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" ने पौधारोपण का किया आयोजन
नोएडा के सिटी पार्क में संस्था "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" ने पौधारोपण का किया आयोजन
* नोएडा संवाददाता
नोएडा : अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" के तत्वावधान में नोएडा स्थित सिटी पार्क में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस बृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साह के साथे शामिल होकर विभिन्न प्रकार के पौधों का उपरोक्त पार्क में रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पौधारोपण के उपरांत सभी लोगों ने आज के औद्योगिक दौर में पर्यावरण पर खतरे और उसके निवारण पर अपने विचार भी प्रकट किए।जीवन में स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों की भूमिका पर सभी के अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष ममता सिंह और संस्थापक रवींद्र नाथ सिंह ने लोगों को बताया कि प्रकृति ने बहुत सारी अमूल्य संपदाएं हमें मुफ्त में उपहार स्वरूप प्रदान की हैं । हमें इसका कोई मूल्य अदा नहीं करना पड़ता है, परंतु औद्योगीकरण और मानवीय लापरवाही के कारण आज पर्यावरण संरक्षण एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है। पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होगा तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे और हम स्वस्थ्य होंगे तभी एक स्वस्थ्य समाज की अवधारणा सफल होगी।
पर्यावरण प्रदूषण आज समाज की मूल समस्याओं में से एक बन चुका है और हम सभी को प्रकृति के संरक्षण के लिए सजगता पूर्वक अपना दायित्व निभाना चाहिए। इस दिशा में वृक्षारोपण सबसे बड़ा कदम है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । हम सभी को पौधारोपण के हर अभियान में सक्रिय योगदान देना चाहिए।साथ ही साथ अपने आसपास के लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सोशल एंड मोटिवेशनल रिक्रिएशन क्लब के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।आयोजन में आसपास के नागरिकों और पार्क के कर्मचारियों ने भी इस अभियान में शामिल होकर पौधारोपण में सहयोग किया।
आयोजन में मुख्य रुप से प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, कालिंदी श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा, बीणा शर्मा, उदय जी, धनंजय कुमार, प्रेम सागर प्रेम एवं कविता सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय और सफल भूमिका निभाई।
वेदांश की कुशल व्यवस्था में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी सभी ने सराहना की।
बता दें कि सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था है जो साहित्य, कला, संस्कृति एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। यह संस्था समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता पैदा करती रहती है।