यात्री गण कृपया ध्यान दें... सांसद गोपाल शेट्टी ने नई एलएचबी कोच वाली ट्रेन "फ्लाइंग रानी" को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यात्री गण कृपया ध्यान दें...
सांसद गोपाल शेट्टी ने नई एलएचबी कोच वाली ट्रेन "फ्लाइंग रानी" को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
_ रेल राज्यमंत्री की गरिमामय उपस्थिति
_ मुंबई से सूरत तक का होगा आनंददायक और सुविधाजनक सफर
* अमित मिश्रा
नई एलएचबी कोच वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन "फ्लाइंग रानी" पटरी पर दौड़ने या यूं कह लें फ्लाइंग के लिए तैयार है । इस ट्रेन द्वारा मुंबई सेंट्रल से सूरत तक का आनंद दायक और सुविधाजनक सफर अब किया जा सकेगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस खूबसूरत और आरामदेह ट्रेन फ्लाइंग क्वीन ( रानी ) का लोकार्पण केन्द्रीय रेल्वे राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश की गरिमामय उपस्थिती में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मुंबई सेन्ट्रल से रवाना हुई इस एलएचबी रैक वाली ट्रेन को विदा करने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक मनिषाताई चौधरी तथा पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।