क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जड़कर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने की "अटल खेल महोत्सव" की भव्य शुरुवात 

क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जड़कर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने की "अटल खेल महोत्सव" की भव्य शुरुवात 

क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के जड़कर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने की "अटल खेल महोत्सव" की भव्य शुरुवात 

- स्व. प्रमोद महाजन क्रीडांगण के प्रथम फेज का हुआ भव्य उद्घाटन

- भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी के प्रखर व्यक्तित्व पर आधारित उनके चित्र की हूबहू रंगोली देखकर सभी हुए भावुक

- स्व. प्रमोद महाजन की सभी ने अंतःकरण से किया याद, उन्हें दी गई भावभीनी श्रद्धाजंलि

- शिवप्रकाश जी और पूनम महाजन की रही गरिमामय  उपस्थिति 

- इस क्रीडांगण को लेकर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बताया अपना विजन

- करुणाकर शेट्टी और पोईसर जिमखाना के सभी पाधिकारियों की मेहनत व प्रयासों की चमक दिखी मैदान पर ....

* अमित मिश्रा

   कांदिवली : उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी की संकल्पना और प्रयास से कांदिवली के महावीर नगर में विकसित क्रीड़ा संकुल 'स्व. प्रमोद महाजन क्रीडांगण' के प्रथम फेज का उद्घाटन तथा इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्मित हुए स्पोर्ट्स हब में "भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी सम्मान सप्ताह" अंतर्गत 'अटल खेल महोत्सव' की भव्य शुरुवात की गई।

   पूरे सप्ताह चलनेवाले विभिन्न आयोजनों की कड़ी में जनसेवक गोपाल शेट्टी के विजन अंतर्गत पोईसर जिमखाना के तत्वावधान में सर्वप्रथम इस मैदान पर क्रिकेट, कबड्डी तथा टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिताओं की शुरुवात हुई। सुबह इन आयोजनों की शुरुवात के लिए रिबन काटकर खेल महोत्सव का उद्घाटन जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया एवं अनेक जन प्रतिनिधियों के साथ क्रीडांगण में निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का हूबहू चित्र दर्शाती रंगोली का अवलोकन किया। तदुपरांत बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, दिलीप पंडित, मुकेश भंडारी, करुणाकर शेट्टी, युनुस खान, एड. सिद्धार्थ शर्मा, एड. निखिल व्यास, प्रेसी अंकल, राजेश भट्ट, नीरव मेहता , निषाद कोरा व अनेक जन प्रतिनिधियों के साथ क्रिकेट की पिच पर पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं।

   इसके बाद जनसेवक गोपाल शेट्टी क्रिकेट का बल्ला थामते हुए पिच पर चट्टान की तरह जम गए और आती हुई तेज गेंदों और गुगलियों को आसमान का रास्ता दिखाते हुए सिद्ध कर दिया कि वे सिर्फ खेलों और खिलाड़ियों के हित में कार्य करते रहने वाले खेल प्रेमी ही नहीं बल्कि अच्छे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें तूफान की तरह आती गेंद पर जबरदस्त शॉट लगाकर उसे बाउंड्री के पार भेजना भी खूब आता है और हर स्पिन होती गेंद का रुख मोड़कर विकेट की सुरक्षा करना भी। 

     अटल खेल महोत्सव का रोचक पल शाम को भी दिखा जिसमें लोक लाड़ले नेता स्व. प्रमोद महाजन की सुपुत्री और पूर्व सांसद पूनम महाजन ने उपस्थित रहकर कबड्डी खेल रही नारी शक्ति के खेल का भरपूर आनंद उठाया।

    उन्होंने महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों को पोईसर जिमखाना द्वारा प्रदत्त सम्मान निधि देते हुए इस बात की प्रशंसा की कि जनसेवक गोपाल शेट्टी की यह सोच महिलाओं खासकर युवा वर्ग की नारी शक्ति को कबड्डी सहित अन्य खेलों की ओर प्रेरित करेगी। 

    जनसेवक गोपाल शेट्टी ने टर्फ क्रिकेट पर होनेवाली प्रतियोगिता स्थल पर भी जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और अपनी शुभकामनाएं देने के बाद किये गए अपने संबोधन में इस क्रीडांगण के निर्माण के लिए आई चुनौतियों का जिक्र भी किया व स्व. प्रमोद महाजन के महान व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश भी डाला । इसके अलावा विभिन्न खेलों के लिए इस क्रीडांगण को उत्कृष्ट स्पोर्ट्स हब बनाने की संकल्पना का ब्यौरा भी वहां उपस्थित जन प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमी नागरिकों के समक्ष रखा ।

    जनसेवक शेट्टी ने सबको विश्वास दिलाया कि अभी तो यह शुरुवात भर है। जब इस क्रीडांगण में उनके विजन के अनुसार सम्पूर्ण कार्य हो जाएगा तब इस अंतराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स हब की चर्चा देशभर में होगी और यहां खेल प्रतियोगिताओं का 'कुंभ' लगेगा। 

  इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव शिवप्रकाश जी , पूनम महाजन , विधायक मनीषा ताई चौधरी, ध्रुव पियूष गोयल, उत्तर मुम्बई भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी , एड. इंद्रपाल सिंह व योगिता पाटिल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।