विश्वस्तरीय स्वास्थ्यसेवा शिक्षा विस्तार के लिए ओसी एकेडमी की शानदर पहल ...
विश्वस्तरीय स्वास्थ्यसेवा शिक्षा विस्तार के लिए ओसी एकेडमी की शानदर पहल ...
* हेल्थ डेस्क
मुंबई, 15 दिसंबर : चिकित्सा पेशेवरों के लिए बेंगलुरू स्थित अपस्किलिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ओसी एकेडमी ने भारत में ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए यूके स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के मेडिसिन तथा डेंटिस्ट्री फैकल्टी के साथ सहयोग किया है। इस साझेदारी से यह पता चलता है कि दोनों ही संस्थान विश्वस्तरीय स्वास्थ्यसेवा शिक्षा का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ओसी एकेडमी के अंतर्गत स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक के साथ इस साझेदारी से क्वीन मैरी को एक अनूठा अवसर मिला है। अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षा के माध्यम से क्वीन मैरी भारत में स्थापित कनेक्शन का लाभ लेकर अपना कद और भी ऊंचा कर सकता है। यह भारतीय स्टूडेंट्स के लिए, क्वीन मैरी के सर्वश्रेष्ठ रसेल ग्रुप यूनिवर्सिटी के मजबूत आधार पर टिका है।
मुंबई में इस अनुबंध पर अंतिम हस्ताक्षर यूके-भारत हेल्थकेयर ट्रेड मिशन में किया गया। इस अवसर पर हरजिंदर कांग, हिज़ मेजेस्टी के ट्रेड कमिश्नर (दक्षिण एशिया) और ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिश्नर, पश्चिमी भारत और प्रोफेसर सर स्टीफन पॉविस, एनएचएस इंग्लैंड के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक, प्रोफेसर रिचर्ड ग्रोस, डीन फॉर ग्लोबल एंगेजमेंट और प्रोफेसर ची अडाची, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के डिजिटल शिक्षा के डीन और ओसी एकेडमी के संस्थापक और सीईओ श्री बालू रामचंद्रन ने अपनी उपस्थिति से इसकी शोभा बढ़ाई।
बालू रामचंद्रन, फाउंडर एवं सीईओ, ओसी एकेडमी का कहना है, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है: हम डॉक्टरों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा कर उनके कौशल और ज्ञान को निखारना चाहते हैं। इससे आखिरकार रोगियों को ही फायदा मिलेगा। हमें पूरा विश्वास है कि क्वीन मैरी के साथ मिलकर हमारा यह प्लेटफॉर्म वैश्चिक मानकों पर खरा उतरने के लिए भारत में स्वास्थ्यसेवा शिक्षा में बड़ा बदलाव लेकर लाएगा।’’
हरजिंदर कांग, हिज़ मेजेस्टी के ट्रेड कमिश्नर (दक्षिण एशिया) और ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, पश्चिमी भारत का कहना है, “क्यूएमयूएल तथा ओसी एकेडमी का प्रयास तारीफ के योग्य है। दोनों मिलकर महत्वाकांक्षी व उच्च गुणवत्ता वाले पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए काम कर रहे हैं। यह नया कार्यक्रम काफी सारे भारतीय डॉक्टरों तथा नर्सों को यूके स्तर की उत्कृष्टता और बेहतरीन अभ्सासों के बारे में जानने तथा शिक्षित करने में मदद करेगा।“