Nagpur में "विदर्भ ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट" में उत्तर मुम्बई के खिलाड़ियों का जलवा !

Nagpur में "विदर्भ ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट" में उत्तर मुम्बई के खिलाड़ियों का जलवा !

  Nagpur में " विदर्भ ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट" में उत्तर मुम्बई के खिलाड़ियों का जलवा !
- सांसद गोपाल शेट्टी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

* अमित मिश्रा

    बोरीवली ( मुम्बई ) : नागपुर में सम्पन्न हुए 'विदर्भ ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट' में दमदार जीत हासिल करके उत्तर मुम्बई सहित सम्पूर्ण मुम्बई का नाम रौशन करनेवाले खिलाड़ियों का सत्कार उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने किया।

  सांसद गोपाल शेट्टी के बोरीवली पश्चिम स्थित कार्यालय में हुए इस सत्कार समारोह आयोजन में पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी उपस्थित रहे।

   जिन विजेताओं को सम्मानित किया गया उनके नाम और उन्हें प्राप्त पदकों की संख्या इसप्रकार से है।

    * हरमिन शाह ( इंटरमीडिएट ओपन डबल्स , गोल्ड मेडल , 19+कैटेगरी ), 
   * राहुल सानप ( 19+ इंटरमीडिएट सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स = तीन गोल्ड मेडल्स ) 
   * रूपेश चौहान ( इंटरमीडिएट ओपन डबल्स में सिंगल्स तथा मिक्स डबल्स = 2 सिल्वर पदक), 
  * गणेश घाडगे ( इंटरमीडिएट डबल्स , सिंगल्स तथा डबल्स - 2 सिल्वर पदक ) 
 * ओमकार बंसड़ ( इंटरमीडिएट डबल्स में सिल्वर पदक )।