अंगदान के कांसेप्ट के साथ बीएमबी का साइक्लोथॉन 14 अगस्त को....
अंगदान के कांसेप्ट के साथ बीएमबी का साइक्लोथॉन 14 अगस्त को....
_अनोखे जन-जागृति अभियान के लिए डॉक्टरों की संस्था ने की शानदार पहल
* अमित मिश्रा
अंगदान/अवयवदान की जन जागृति के शानदार मानवीय कांसेप्ट के साथ करीब 1500 डॉक्टर सदस्यों वाली संस्था बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड यानि बीएमबी 14 अगस्त 2022 को साइक्लोथॉन 2022 का आयोजन कर रही है।
बोरीवली - वेस्ट के डॉन बॉस्को स्कूल में आयोजित किए जा रहे इस शानदार इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसमें शामिल होने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बता दें कि सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही इस इवेंट में शामिल किए जायेंगे।
pen-n-lens.In न्यूज टीम , रीडर्स की सुविधा के लिए बीएमबी द्वारा जारी किया गया वो फार्म उपलब्ध करा रही है, जिसे भरकर सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
इस इवेंट में डॉक्टर्स, उनके परिवार के लोग तथा संस्था के शुभचिंतक ही शामिल हो सकेंगे।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस इवेंट में शामिल होने के लिए एनरोलमेंट कराया जा सकता है.....
REGISTRATION
https://forms.gle/kdJxNyvuTT3QwWwP8
आयोजन के संदर्भ में किसी भी तरह की जानकारी के लिए प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल , पास्ट प्रेसिडेंट व प्रोजेक्ट को-ऑडिनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार , पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर निमेष पी. मेहता , डॉक्टर जिग्नेश मेहता, वाइस प्रेसिडेट डॉक्टर आशीष मोदी , डॉक्टर परेश मेहता या डॉक्टर गणेश शेनॉय से संपर्क किया जा सकता है।