राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने किया उनको याद, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने किया उनको याद, दी भावभीनी श्रद्धांजलि ...
* अमित मिश्रा
बोरीवली : सत्य और अहिंसा के पुजारी और हर हिंदुस्तानी को अहिंसा की प्रेरणा देने वाले , भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा जय जवान-जय किसान का नारा देकर किसान और जवानों के प्रति नागरिकों में श्रद्धा का बीज प्रत्यारोपित करने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एक यादगार आयोजन में मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर भूषण पाटिल एवम् अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन करते हुए सलामी दी ।
इस अवसर पर, गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों ने देश के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की सेवाओं और बलिदान को याद करते हुए उनकी स्मृतियों और महान कृत्य को प्रकाश में लाया।
इस बेहद विशेष मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा अन्य गणमान्य समाजसेवकों ने वहां एकत्रित हुए वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर सभी को प्यार भरा तोहफा भी दिया।
मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल और उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सशक्त और बेमिसाल टीम द्वारा आयोजित गांधी और शास्त्री स्मृति दिवस के कार्यक्रम में.....
......मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री अशोक सुत्राले, मुंबई कांग्रेस के महासचिव श्री सदाभाई चव्हाण और श्री कमलेश शेट्टी, मुंबई कांग्रेस सचिव श्री मनोज नायर और श्री राजेश निर्मल, उत्तर मुंबई महिला जिलाध्यक्ष प्रगति ताई राणे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री दिनेश जानी , वार्ड संख्या 9 की पूर्व नगरसेविका श्रीमती श्वेता कोरगांवकर, गुजराती सेल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मेहुल गोसालिया , मुंबई कांग्रेस लीगल सेल के एड. श्री शंकर दुर्गद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत गायकवाड़, बोरीवली तालुका युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री वरुण पाटिल, बोरीवली तालुका युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय नगराले ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनाब अकील सलमानी, अब्बास मुजावर, श्रीमती भावना शिंदे, अनघा पंडित , श्री अनिल परब एवं साईंबाबा नगर लाफ्टर क्लब के सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।