इनफिनिक्स ने एंड्रॉयड टीवी के प्रीमियम सेगमेंट में प्रवेश किया

इनफिनिक्स ने एंड्रॉयड टीवी के प्रीमियम सेगमेंट में प्रवेश किया

   इनफिनिक्स ने एंड्रॉयड टीवी के प्रीमियम सेगमेंट में प्रवेश किया

~ जीरो 55” क्यूएलईडी यूएचडी के साथ 50” X3 यूएचडी लॉन्च किया 

* बिज़नेस रिपोर्टर

    मुंबई : एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की किफायती रेंज की बेशुमार सफलता के बाद, ट्रांसियान ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने भारत में अपने प्रीमियम एंड्रॉयड टीवी की श्रृंखला आज लॉन्‍च की है। इस रेंज के तहत, ब्रैंड ने जीरो सीरीज में अपना पहला 55 इंच का क्यूएलईडी 4के टीवी बाजार में उतारा है। यह टीवी महत्वपूर्ण क्वॉटंम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है और केवल 34,990 रुपये में मिल रहा है। इनफिनिक्स ने अपनी मौजूदा X3 सीरीज के तहत 50 इंच का 4के टीवी लॉन्च किया है, जिसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ दर्शकों को सुरक्षित रूप से टीवी देखने का अनुभव मिलेगा। इस टीवी की कीमत सिर्फ 24,990 रुपये है। दोनों एंड्रॉयड टीवी की बिक्री 24 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर होने की संभावना है।

   इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “हमने 2020 में स्मार्ट टीवी की दुनिया में कदम रखा था। हमारे X1 और X3 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए एंड्रॉयड टीवी को बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला। हमने इस सेग्मेंट में अपने को बेहतर ढंग से स्थापित कर लिया है। जीरो सीरीज की लॉन्चिंग के साथ हमारा इरादा प्रीमियम एंड्रायड टीवी के क्षेत्र में तहलका मचाना है। कंपनी का मार्केट में नई तकनीक लगातार लॉन्च करने का इतिहास रहा है। हमारा मानना है कि महत्वपूर्ण क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस टीवी भविष्य की तकनीक के संदर्भ में गेमचेंजर साबित होगा। 55 इंच के मॉडल के साथ हम प्रीमियम क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में एक अग्रणी प्रतिस्पर्धी होंगे। इनफिनिक्स जीरो सीरीज सर्टिफाइड गूगल टीवी है। इस टीवी में चमकदार और सहज डिस्प्ले, सुरक्षित दृश्यता का अहसास, बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी और एक ताकतवर प्रोसेसर मिलता है। उपभोक्ता-केंद्रित ब्रैंड होने के नाते हमारा हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को नई तकनीक देने का प्रयास रहता है। इनफिनिक्स के जीरो क्यूएलईडी टीवी सीरीज की पेशकश लाखों उपभोक्ताओं की लगातार उभरती मनोरंजन की जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।”

        बेजेल-लेस न्यूनतम डिस्प्ले और डिजाइन: प्रीमियम डिजाइन के जीरो 55 इंच के क्यूएलईडी 4के टीवी में सबसे अग्रणी क्वांटम डीओटी टेक्नोलॉजी के साथ बेहद बारीकी से इसमें 4के टीवी की खूबियों को समेटा गया है। इसमें डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ सपोर्ट और 60 एफपीएस एमईएमसी भी है, जो आपके पसंदीदा टीवी शोज, स्पोर्ट्स मैच और फिल्मों के फ्रेम रेट को बढ़ा देता है, जिससे तस्वीरें सहज और साफ दिखाई देती हैं।

   बेजेल-लेस न्यूनतम डिस्प्ले और डिजाइन- प्रीमियम डिजाइन के जीरो 55 इंच के क्यूएलईडी 4के टीवी में सबसे अग्रणी क्वांटम डीओटी टेक्नोलॉजी के साथ बेहद बारीकी से इसमें 4के टीवी की खूबियों को समेटा गया है। इसमें डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ सपोर्ट और 60 एफपीएस एमईएमसी भी है, जो आपके पसंदीदा टीवी शोज, स्पोर्ट्स मैच और फिल्मों के फ्रेम रेट को बढ़ा देता है, जिससे तस्वीरें सहज और साफ दिखाई देती हैं।

   बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी: जीरो 55 इंच का क्यूएलईडी टीवी दो ताकतवर 36 वॉट के बॉक्सस्पीकर के साथ आता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल ऑडियो और 2 ट्वीटर्स भी हैं, जो इसके आवाज की क्वॉलिटी को और बढ़ा देते है। यह 8के से 20के हटर्ज की रेंज को कवर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ 50 इंच के 50X3 4के टीवी में 24 वॉट के बॉक्सस्पीकर और डॉल्बी साउंड का ताकतवर संगम मिलता है, जिससे बेहद स्पष्ट और चारों ओर गूंजती सिनेमाहॉल जैसी दमदार आवाज का अनुभव मिलता है।

  दमदार परफॉर्मेंस: 55 इंच का क्यूएलईडी एंड्रॉयड टीवी मीडियाटेक क्वॉड कोर सीए55 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की रोम है। वहीं दूसरी तरफ 50 इंच 50X3 टीवी मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिसमें 1.5 जीबी की रैम और 16 जीबी की रोम है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर दोनों टीवी एंड्रॉयड 11 ओएस से लैस है। यह बिजली की बचत के साथ यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने का वादा करता है।

   बेहतर कनेक्टिविटी: इनफिनिक्स के दोनों टीवी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई पोर्ट ऑप्शन के साथ आते हैं। जीरो 55 इंच के क्यूएलडी एंड्रॉयड टीवी में 3x एचडीएमआई पोर्ट्स ( 1 आर्क सपोर्ट), 2x यूएसबी पोर्ट्स, 5.0 ब्लूटुथ, वाई-फाई, बी/जी/एन, 1 एवी इनपुट, 1 एलएएन, 1 हेडफोन पोर्ट और ड्यूल बैंड वाई-फाई उपलब्‍ध है। 50 इंच के 50X3 टीवी में 3x एचडीएमआई पोर्ट्स, 2x यूएसबी पोर्ट और एक ड्यूल बैंड वाई-फाई मिलता है।

   सर्टिफाइड एंड्रॉयड: यह दोनों एंड्रॉयड टीवी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ मिलता है, जिससे यह आपके मनपसंद विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स, जैसे नेटफिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और ऐप स्टोर पर मौजूद 5000 से ज्यादा ऐप्स से तुरंत जुड़ जाता है। आप इस टीवी को डांस फ्लोर बना सकते हैं, रेस ट्रैक बना सकते हैं। इसके अलावा और भी कई रूप दे सकते हैं। आप बिग स्क्रीन पर कोई भी लाइव एक्शन को देखते हुए अपने स्मार्टफोन को कंट्रोलर के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। वहीं वन टच असिस्टेंट के साथ ब्लूटुथ की क्षमता से लैस स्लिम रिमोट आपको व्यक्तिगत और हैंड्स फ्री अनुभव प्रदान करता है।