मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

_उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष रहे बाबू आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ

* संवाददाता

        गोरखपुर :  मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने गोला तहसील के भरौली गांव में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष रहे बाबू आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण तथा उनकी स्मृति में बने बाबू आरएन सिंह अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया।

   वे आरएन सिंह की समाधि स्थल पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद भरौली के रामसखी रामनिवास शिक्षण संकुल परिसर में आयोजित समारोह में योगी ने जनसेवा में आरएन सिंह के योगदान की सराहना की।

    उन्होंने कहा कि आज नवरात्र की महाअष्टमी की पावन तिथि है। अगले दिन मां सिद्धिदात्री की नवमी तिथि के साथ प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व श्रीरामनवमी भी है। सफलता प्राप्त होना ही सिद्धि है। संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए क्या पुरुषार्थ होना चाहिए, प्रभु श्रीराम इसके आदर्श हैं।

   मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने कहा कि पैसा तो बहुत लोग कमा लेते हैं पर उस पैसे का उपयोग धर्म, सेवा और यश के लिए हो और पैसे की गर्मी भी न हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। भगवान श्रीराम के आदर्शों के अनुरूप जन्मभूमि के प्रति अपने दायित्वों को जिस तरह बाबू आरएन सिंह ने निभाया वह अप्रतिम उदाहरण और दूसरों के लिए प्रेरणा है।  जिन्हें जन्मभूमि के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिलता है उनका जीवन धन्य हो जाता है और इस दृष्टि से बाबू आरएन सिंह सौभाग्यशाली हैं। एक छोटे से गांव में जन्म लेकर वह मुंबई गए। विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हुए समृद्धि व सफलता प्राप्त की। सिक्योरिटी कम्पनी के जरिये उनके द्वारा 50 हजार लोगों को रोजगार दिया जाना भी अभिनन्दनीय है। असहाय का संबल बनना बड़ी बात है। दीन दुखियों के साथ खड़े हुए होते हुए मातृभूमि के लिए शिक्षण संस्थान खोला। सीएम योगी ने कहा कि उनके पूज्य गुरुदेव भी बाबू आरएन सिंह के इस प्रकल्प की सराहना करते थे। 

_सेंटर पर एक दिन में 30 लोगों को मिल सकती है डायलिसिस की सुविधा ...

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में डायलिसिस सेंटर बहुत आवश्यक है। गोरखपुर और लखनऊ में डायलिसिस के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगती है। आरएन सिंह के सुपुत्र संतोष सिंह ने एक शानदार टीम के साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त डायलिसिस सेंटर की सौगात दी है यहां एक दिन में 30 लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकती है। टेली कंसल्टेशन से जुड़ने पर यहां के मरीजों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर श्री योगी जी ने आरएन सिंह के पुत्र संतोष आरएन सिंह व परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिता के संकल्प को पूरा कर संतोष सिंह ने उन्हें बेहतरीन तरीके से श्रद्धांजलि दी है। इसके लिए संतोष सिंह व उनका पूरा परिवार साधुवाद का पात्र है।

_पूरी तरह नि:शुल्क होगी डायलिसिस सुविधा ...
        इस अवसर पर  आरएन सिंह के पुत्र संतोष आरएन सिंह ने बताया कि इस डायलिसिस सेंटर की स्थापना पर करीब दस करोड़ रुपये का खर्च आया है। सेंटर का संचालन उनके पिता  आरएन सिंह द्वारा स्थापित संस्था बीआईएस (बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी) करेगी। इस निशुल्क डायलिसिस सेंटर से गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के किडनी रोगियों को काफी राहत मिलेगी।
       डायलिसिस सेंटर के लोकार्पण समारोह में चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, अमरजीत सिंह, गीता सिंह,उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, जीएस भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह तथा जिला प्रभारी अजय गौतम समेत हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।