MG MOTORS INDIA ने नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनावरण किया
MG MOTORS INDIA ने नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनावरण किया
~ ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्नोलॉजी के साथ आएगी
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई : एमजी मोटर इंडिया ने आज नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनावरण किया जिसमें कई आकर्षक नई टेक्नोलॉजीज, सहज ज्ञान से युक्त फीचर्स और ड्राइविंग कम्फर्ट का संयोजन किया गया है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर को सड़क पर गाड़ी चलाने के अनुभव को और बेहतर करने के लिए बनाया गया है। इसमें सुरक्षा का बेहतर स्तर और ड्राइविंग संबंधी सहूलियत दी गई है। नई एसयूवी अपनी ऑल-न्यू आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और मंत्रमुग्ध करने वाले इंटीरियर्स, बेहतर सुरक्षा संबंधी खूबियों, खूबसूरत डिजाइन एलमेंट्स के साथ गाड़ी चलाने का शानदार अनुभव देती है और यूजर को बेजोड़ अहसास होता है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में पेश किया जा रहा है, और यह समझदारी से डिजाइन किए गए सीटिंग विकल्पों, शानदार इंटीरियर्स और पर्याप्त स्थान की पेशकश करती है।
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजीव छाबा ने कहा कि, “हम 2019 में एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद से इसे मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी। यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स, इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के आश्वासन के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित एवं शानदार स्वामित्व अनुभव प्रदान करता है। ग्राहक पूरे भारत में हमारे 300 सेंटर्स पर खुद के लिए नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनुभव कर सकते हैं।”
ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स शामिल हैं जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूर बरकरार रखकर कम से कम प्रयास और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर में नए पेश किए गए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स परेशानी रहित एवं सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव की पेशकश करती है। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर, संबंधित इंडीकेटर की लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाती है। यह ऑटोमैटिक सिग्नल उस समय फायदेमंद होगा जब ड्राइवर यू-टर्न लेते वक्त या पार्किंग स्पेस से सड़क पर आने के दौरान इंडीकेटर ऑन करना भूल जाता है।
नई एसयूवी में एकदम नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की और की-शेयरिंग क्षमता में भी इसके तकनीकी नवाचार नजर आते हैं। इमरजेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक / अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्शन के साथ, व्यक्ति दो लोगों के साथ अतिरिक्त चाबी शेयर कर सकता है।
इतना ही नहीं, नेक्स्ट-जेन हेक्टर अब 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स में उपलब्ध हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जाता है जो ज्यादा स्मार्ट एवं आनंददायक ड्राइव्स के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और ऐप्लीकेशंस का संयोजन करती है।
नेक्स्ट-जेन हेक्टर में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल फोर-व्हील डिस्क ब्रेक्स, सभी सीटों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसी कई दूसरी प्रमुख सुरक्षा खूबियाँ भी हैं।
नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने साथ अनूठा कार स्वामित्व कार्यक्रम “एमजी शील्ड” आफ्टर-सेल्स सर्विस ऑप्शंस भी लेकर आई है। साथ ही, ग्राहकों को 5+5+5 पैकेज की भी पेशकश की जाएगी। जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर्स के साथ पाँच साल की वारंटी, पाँच साल का रोडसाइड असिस्टेंस और पाँच लेबर-फ्री पीरियॉडिक सर्विसेज शामिल हैं।