सक्षम फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न 

सक्षम फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न 

सक्षम फाउंडेशन का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न 

 _सीए अमित अग्रवाल बने अध्यक्ष

* संवाददाता

           भाईंदर :  मीरा भाईंदर की बेहद सक्रिय समाज सेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन द्वारा जायका हॉल, भाईंदर _ पश्चिम में नई कार्यकारिणी के लिए दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

    फाउंडेशन के ट्रस्टी अनुज सरावगी, महीप अग्रवाल, योगेश सोमानी व सचिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर   सीए अमित अग्रवाल को अध्यक्ष, सीए श्रवण रॉय को उपाध्यक्ष, सुमित अग्रवाल को महासचिव व तेजस चौधरी को वित्त सचिव मनोनीत किया गया।

    इस अवसर पर अतिथि पूर्व नगरसेवक  ओम प्रकाश गाड़ोदिया, सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर निरंजन अग्रवाल, डॉ. विवेक द्विवेदी, समाजसेवी डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, सुशील पोद्दार, सीए रवि गुप्ता, डॉ. सुशील अग्रवाल, सीए संदीप जैन, बीएनआई टीम से अंकित जैन तथा विक्रांत बैजल उपस्थित थे।

     सक्षम फाउंडेशन के ट्रस्टियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

    नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने उनको अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हम सब मिलकर फाउंडेशन के बैनर तले और नए कार्य करेंगे जिसमें आप सब लोगों का सहयोग मिलेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। हमारे फाउंडेशन में प्रोफेशनल, कॉरपोरेट में काम करनेवाले व अन्य अन्य लोगों का समावेश है। ऐसे में सभी के सहयोग से फाउंडेशन बेहद विशेष कार्य अवश्य करेगा।

    कार्यक्रम के विशेष अतिथि ओम प्रकाश  गाड़ोदिया ने सभी को बधाई दी एवं फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अन्य क्षेत्रों में कार्य करने की सलाह दी।

    डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज का युवा वर्ग जो गलत रास्ते पर जा रहा है लेकिन सक्षम फाउंडेशन में युवा लोग समाज के वंचित निर्धन, दिव्यांग इत्यादि के लिए तन मन धन से कार्य कर रहे हैं यह एक समाज को एवं युवा वर्ग को बहुत बड़ा संदेश है।

   महासचिव सुमित अग्रवाल द्वारा वहां पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध बिदावतका ने किया।