' कविता अविराम-1’ का लोकार्पण समारोह एवं कवि-सम्मेलन आयोजित हुआ...
' कविता अविराम-1’ का लोकार्पण समारोह एवं कवि-सम्मेलन आयोजित हुआ...
- दिल्ली-एनसीआर के साठ से अधिक रचनाकार इस कार्यक्रम में सम्मानित किये गए
* अमित मिश्रा
साहिबाबाद : देवप्रभा प्रकाशन द्वारा साझा काव्य-संग्रह ‘कविता अविराम-1’ का लोकार्पण, सम्मान-समारोह एवं कवि-सम्मेलन का आयोजन मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साठ से अधिक स्थापित और नवोदित रचनाकारों को ‘देवप्रभा साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हुए शानदार कवि-सम्मेलन में कवियों ने अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सीएल बरेजा थे। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि "साहित्य समाज का आइना होता है। जैसा रचनाकार लिखेगा, समाज में उसीका दर्शन और वैसा ही संदेश जाएगा। इसलिए प्रत्येक साहित्यकार समय की मांग और समाज के अनुरूप ही लेखन करें। चुटकुलों को कविता का अंग बनने देना सर्वथा अनुचित होगा। हर सृजनशील व्यक्ति इसका विशेष ध्यान रखे, तभी रचना सार्थक कहलाएगी। '
अखिल भारतीय साहित्य परिषद , मेरठ प्रांत के अध्यक्ष देवेन्द्र देव मिर्जापुरी ने कहा कि " आज सबसे बड़ी चुनौती हिन्दी साहित्य को फूहड़ता से बचाने की है। अच्छा साहित्य , सदैव समाज का सही दिशा-निर्देशन करता है। हर सृजनशील व्यक्ति इसे कभी न भूले।"
विशिष्ट अतिथि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव अरविन्द भाटी और प्रख्यात कवयित्री डॉ. तारा गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
सम्मानित होने वाले रचनाकारों में भावना तिवारी, ममता लड़ीवाल, मयंक राजेश, शोभा सचान, जगदीश मीणा, कौशल्या कादियान, गीता माहेश्वरी, डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, अर्चना फौजदार, संजीता घोष, श्वेता बाहेती तायल, नीरजा चतुर्वेदी, मंजुला रॉय, उदय रस्तोगी, अनुभव शर्मा, गरिमा आर्य, विशाल जैन, रानेश चांदना, डॉ. मधुबाला श्रीवास्तव, रजनीश गायल, यश जैन, डॉ. सतीश वर्द्धन, डॉ. ज्योति उपाध्याय, सीमा सागर शर्मा, नागेन्द्र सिसोदिया, अनिरुद्ध वशिष्ठ, अंकुर सक्सेना, बीएल बत्रा अमित्र, पूनम सागर आदि थे। सभी को देवप्रभा साहित्य सम्मान पत्र, पटका, फूलमाला से सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘कविता-अविराम-1’ और रजनीश गोयल लिखित ‘एहसास चांद के’ काव्य संग्रह का लोकार्पण भी आमंत्रित अतिथियों ने किया।
इस समारोह में संगीता आनंद, पूनम चोपड़ा, अशोक चोपड़ा, सुषमा चांदना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीरजा चतुर्वेदी ने किया। देवप्रभा प्रकाशन के संस्थापक डॉ. चेतन आनंद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कविता अविराम-2, 3 और 4 साझा काव्य-संग्रहों के लोकार्पण समारोह और कवि-सम्मेलन आयोजित होंगे।