"किरण दृष्टि" द्वारा कवि सम्मेलन एवं स्मारिका विमोचन का आयोजन
"किरण दृष्टि" द्वारा कवि सम्मेलन एवं स्मारिका विमोचन का आयोजन
* संवाददाता
मुंबई -किरण दृष्टि संस्था ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्सोवा स्थित मुक्ति मंच के सभागार में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भव्य रूप से आयोजन किया । इस मौके पर किरण दृष्टि की संस्थापिका निधि राज भी उपस्थित थीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अभिलाष अवस्थी ने और संचालन अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और साहित्यकार रवि यादव " रवि " ने किया।
उक्त अवसर पर नवीन भास्कर की पुस्तक "81 माइल्स एक सच्ची कहानी" का विमोचन भी किया गया।
आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. आर.एल. राव बुदेली, गोपीकृष्ण बुबना, वागीश सारस्वत, प्रबुद्ध सौरभ, प्रज्ञा विकास, ज्योति त्रिपाठी, विभा सिंह, राकेश त्रिपाठी, विनीता टंडन, अक्षिता अरोड़ा, लिपिका जोशी तथा भीमसेन उज्जवल की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कवि-पत्रकार रवि यादव ने सरस्वती वन्दना से किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोगों ने संस्था से जुड़ने में दिलचस्पी दिखाई और भविष्य में होनेवाले साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का वादा किया।
कार्यक्रम के अंत में निधि राज ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया ।