सांसद श्री गोपाल शेट्टी द्वारा कांदिवली में 'सत्संग परिवार चौक' का अनावरण...
![सांसद श्री गोपाल शेट्टी द्वारा कांदिवली में 'सत्संग परिवार चौक' का अनावरण...](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/05/image_750x_6294e94c6830d.jpg)
नगरसेविका सुरेखा पाटील के सहयोग से मुंबई महानगर पालिका आर-दक्षिण विभाग की तरफ से 'सत्संग परिवार चौक' का निर्माण लोखंडवाला कांदिवली-पूर्व में किया गया है। इस चौक का अनावरण उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी और कांदिवली विधानसभा के विधायक अतुल भातखलकर के हाथों सम्पन्न हुआ ।