Kayak : गणतंत्र दिवस पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर घूमने के लिये भारतीय दिखा रहे हैं रुचि
Kayak : गणतंत्र दिवस पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर घूमने के लिये भारतीय दिखा रहे हैं रुचि
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई, 18 जनवरी : ट्रैवेल सेक्टर के सामान्य स्थिति में लौटने के साथ ही भारतीय यात्री गणतंत्र दिवस पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर घूमने के लिये काफी रुचि दिखा रहे हैं, और यह बात कायक पर बढ़ते फ्लाइट सर्च में देखने को मिली है। गणतंत्र दिवस पर लॉन्ग वीकेंड पर सबसे ज्यादा सर्च किये गये गंतव्य स्थानों में गोवा, मुंबई, नई दिल्ली, दुबई, बैंकॉक आदि शामिल हैं।
दुनिया के प्रमुख ट्रैवेल सर्च इंजन कायक ने गणतंत्र दिवस पर लॉन्ग वीकेंड के लिये फ्लाइट सर्चेज में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखी है और 2019 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू फ्लाइट सर्चेज में लगभग 185%, एशिया की ओर उड़ानों के लिये करीब 12% और लंबे ठहराव वाले इंटरनेशनल फ्लाइट सर्चेज में लगभग 24% बढ़त हुई है।
सारी कीमतें और सर्च डाटा 26 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2023 तक यात्रा के लिये सर्चेज (1.11.2022 से लेकर 01.01.2023 के बीच) पर आधारित हैं। इनकी तुलना 26 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2020 तक यात्रा के लिये सर्चेज (01.11.2019 से लेकर 01.01.2020 के बीच) से की गई है।
कायक इंडिया कंट्री मैनेजर तरूण तहलियानी ने कहा, "गणतंत्र दिवस के साथ आ रहे एक लंबे सप्ताहांत का वक्त यात्रा के लिये भारतीयों को बड़ा प्रेरित करता दिख रहा है और इस साल गणतंत्र दिवस के आस-पास घरेलू उड़ानों के लिये सर्चेज महामारी से पहले की समान अवधि की तुलना में 185% बढ़े हैं। हमारा डाटा इंटरनेशनल फ्लाइट सर्च के लिये भी लगभग 24% की वृद्धि दर्शाता है, जिससे पता चलता है कि भारतीयों ने लंबे वीकेंड के लिये लंबी अवधि की यात्राएं भी चतुराई से चुनी हैं। इस अवधि के लिये भारतीय यात्रियों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किये गये गंतव्यों में गोवा, दुबई, नई दिल्ली, मुंबई और बैंकॉक शामिल हैं। जिन्हें अब भी योजना बनानी है, उनके लिये कायक की वेबसाइट्स प्लानिंग के दमदार टूल्स और फीचर्स देती हैं, जो पैसा बचाने और आत्मविश्वास के साथ फैसले लेने में यात्रियों की मदद करते हैं, जैसे कि फ्लेक्सिबल सर्च फिल्टर्स, प्राइस अलर्ट और प्राइस फॉरकास्ट टूल्स।
गणतंत्र दिवस पर लॉन्ग वीकेंड सर्च में प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट की औसत कीमत लगभग 10113 रूपये (2019 से लगभग 41% ज्यादा है। लंबे ठहराव की इंटरनेशनल रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट की औसत कीमत लगभग 73576 रूपये (2019 से लगभग 32% ज्यादा) है। एशिया की ओर रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट की औसत कीमत लगभग 2846 रूपये (2019 से लगभग 37% ज्यादा) है। 3-4 स्टार डोमेस्टिक होटल में एक रात के लिये औसत कीमत लगभग 6305 रूपये है।