मनपा शिक्षक चेतराम गुप्ता का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
मनपा शिक्षक चेतराम गुप्ता का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण जी /उत्तर विभाग अंतर्गत दादर मनपा माध्यमिक विद्यालय धारावी के प्रभारी मुख्य शिक्षक चेतराम जे. गुप्ता के सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुंबई पब्लिक स्कूल ,संत कक्कैया मार्ग मनपा शाला सभागृह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शालाओं के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडेय ने किया।
सर्वप्रथम धार्मिक गुरु पं. मारकंडेय गिरी द्वारा व्यास पीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया इसके उपरांत
श्रीमती कविता चौहान के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण हुआ।
अतिथि परिचय तथा स्वागत शाला के शिक्षक अरविंद सिंह ने तथा कार्यक्रम की प्रस्ताविकी शिक्षक आनंद देवरे ने प्रस्तुत किया। आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में स्थानीय पूर्व नगरसेविका श्रीमती हर्षला मोरे, शिक्षाविद डॉ. दयानंद तिवारी, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडेय, लोकमंगल सेवा संघ के अध्यक्ष आर बी सिंह ,बैजनाथ यादव, विजय बहादुर यादव ,महापौर पुरस्कृत- मुख्य शिक्षिका श्रीमती लीलावती सिंह, महाबल वर्मा, माध्यमिक शाला शिक्षक क्रेडिट सोसायटी के संचालक आहेर भाऊ साहेब,अध्यक्ष अग्रहरि समाज,अध्यक्ष तमिल सेवा संघ आदि लोगों ने सत्कार मूर्ति चेतराम गुप्ता के व्यक्तित्व तथा कृतित्त्व के संदर्भ में अपने मंतव्य प्रस्तुत करते हुए उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ,मुख्य शिक्षक विनोद कुमार मिश्र ,राज्य पुरस्कृत शिक्षक राम कुमार रॉय , मुख्य शिक्षक दिनेश त्रिपाठी, राम बहादुर सिंह, पूर्व शिक्षिका नूतन तोड़कर , महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षिका श्रीमती जसवंत कौर पड्डा, श्रीमती पुष्पा कोली, दिनेश शरियाम शिक्षक सभा के सह सचिव योगेंद्र सिंह सहित माध्यमिक तथा प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने भी गौरवमूर्ति के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
मान पत्र का वाचन शिक्षिका श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन शाला व्यवस्थापन समिति तथा अग्रहरि समाज सेवा संस्था नवी मुंबई - वाशी एवं दादर द्वारा किया गया था।
शिक्षक पवन कुमार शुक्ल ने मार्मिक विदाई गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने किया , जबकि उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार शिक्षक मिलिंद साठे ने व्यक्त किया।