बजरंग दल के युवकों ने की छठ पूजा के उपरांत कलवा के दो तालाबों की सफाई

बजरंग दल के युवकों ने की छठ पूजा के उपरांत कलवा के दो तालाबों की सफाई

बजरंग दल के युवकों ने की छठ पूजा के उपरांत कलवा के दो तालाबों की सफाई

* संवाददाता

             ठाणे :  महानगर के कलवा (पूर्व) जिला ठाणे (मुंबई) में लोक आस्था के महापर्व छट्ठ महापर्व के सुखरूप समापन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3–4 घंटे सतत मेहनत करके कलवा पूर्व स्टेशन परिसर के दोनों तालाबों व उनके आसपास के परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किया।

      मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता युवा समाजसेवी कलवार और संदीप पाल की देखरेख में 5000+ दिए इक्कठे हुए, 1000+ हार इकट्ठे किए, भगवान के सैकड़ों फोटो इकट्ठे किए गए और तलाव के अंदर से गन्ना और गन्ने के पत्ते निकाल कर उसको पूर्ण रूप से स्वच्छ किया गया।