वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रकट की प्रसन्नता, कहा "मुस्लिम बांधवों के हित में है बिल"

वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रकट की प्रसन्नता, कहा "मुस्लिम बांधवों के हित में है बिल"
जनसेवक गोपाल शेट्टी

वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रकट की प्रसन्नता, कहा "मुस्लिम बांधवों के हित में है बिल"

- जनसेवक गोपाल शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्यवाद, माना आभार

* अमित मिश्रा

   बोरीवली : लोकसभा में 'वक्फ संशोधन बिल' पारित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने इसका स्वागत किया है और इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार मानते हुए उन्हें बधाई दी है।
  बता दें कि कुल 12 घंटों की चर्चा और 288-232 की वोटिंग के उपरांत यह बिल पास हुआ है।   जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बिल पास होने के उपरान्त मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम बांधवों के हित का बिल है जो यक़ीनन उनको लाभ पहुँचाएगा। 
   जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी यह बिल अवश्य पारित होगा इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।