मालाड और कांदिवली के विभिन्न मन्दिरों में सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा 'मंदिर स्वच्छता अभियान'

मालाड और कांदिवली के विभिन्न मन्दिरों में सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा 'मंदिर स्वच्छता अभियान'

मालाड और कांदिवली के विभिन्न मन्दिरों में सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा 'मंदिर स्वच्छता अभियान'

* अमित मिश्रा

      मालाड : कांदिवली और मालाड के विभिन्न मंदिरों में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 'मंदिर स्वच्छता अभियान' चलाकर उन मंदिरों और उनके सम्पूर्ण परिसर को पूर्णतः स्वच्छ किया गया। सांसद शेट्टी ने स्वयं अपने हाथों से मंदिरों की सफाई कर नागरिकों को प्रेरक संदेश दिया।

   पावन अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत देशभर के मंदिरों, धर्म स्थलों की सफाई का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगातार जारी है।हर रोज हजारों मंदिरों में सफाई अभियान का अनवरत आयोजन किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत ये  मंदिर सफाई अभियान आयोजित किया गया था। जिन मंदिरों को इस स्वच्छता मुहिम में शामिल किया गया था वे हैँ- साँईबाबा मंदिर (मालाड-पश्चिम), शंकर मंदिर (मालाड-पश्चिम),  शंकर मंदिर (कांदिवली-पश्चिम), जैन मंदिर इराणी वाड़ी (कांदिवली-पश्चिम )।