जौनपुर के रूपपुर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन ...
जौनपुर के रूपपुर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन ...
_भगवान शिव का परिवार आदर्श और प्रेरणादायक परिवार– आचार्य पुनीत
* संवाददाता
जौनपुर : "भगवान शिव का परिवार आदर्श और प्रेरणादायक परिवार है। उनके परिवार में अद्भुत समन्वय दिखाई देता है। भगवान शिव का वाहन नंदी बैल और मां पार्वती का वाहन सिंह है। एक ही परिवार में दो विपरीत स्वभाव के प्राणियों का रहना, विलक्षण समन्वय है" बदलापुर तहसील अंतर्गत रूपपुर गांव में मुंबई के शिक्षक विश्वनाथ तिवारी आयोजित भागवत कथा में व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य अनूप जी महाराज ने उपरोक्त बातें कहीं ।
6 मई से प्रारंभ भागवत कथा का समापन 13 मई को भंडारे के साथ होगा। शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलनेवाली भागवत कथा में भारी संख्या में लोग कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं। कथा उपरांत उपास्थित गणमान्य लोगों का मंच पर व्यास जी के हाथों सम्मान भी किया जाता है।
8 मई को कथा में शामिल मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ. श्रीपाल पांडे, गजराज तिवारी, शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, राजेश दुबे,राकेश सिंह, भैया लाल तिवारी, रमेश चंद्र सिंह ,विश्वंभर उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य लोगों का धार्मिक दुपट्टा और भागवत गीता की पुस्तक देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रभाकर तिवारी और दिवाकर तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकुंदधर तिवारी ने किया।