वाकोला ,सांताक्रूज़ पूर्व में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन
वाकोला ,सांताक्रूज़ पूर्व में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन
सामाजिक भेदभाव मिटाने की दिशा में डॉक्टर बाबासाहेब का योगदान वंदनीय – कृपाशंकर सिंह
* संवाददाता
मुंबई : भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लोकप्रिय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का उन्होंने हमेशा समर्थन किया। सच्चे अर्थों में वे भारत माता के सच्चे सपूत रहे। वाकोला ,सांताक्रूज़ पूर्व में आयोजित डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह में बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही।
इस अवसर पर नितिन मोरे ,अरुण गमरे, सिद्धार्थ कांबले, विजय वाघमारे, सूर्यकांत जाधव, राजेश जाधव ,प्रकाश मोरे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनकी शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह शामिल हुए।