डॉ. रत्ना चौधरी को मिला "हिंदी सेवी सम्मान"
डॉ. रत्ना चौधरी को मिला "हिंदी सेवी सम्मान"
* संवाददाता
पुणे : सामाजिक - सांस्कृतिक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद डॉ. रत्ना चौधरी -नगरे को हाल ही मे पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदी सेवी सन्मान से सन्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ. रत्ना को नेहरू युवा केंद्र पुणे, युवा कार्य एवमं खेल मंत्रालय भारत सरकार, पुना कॉलेज के आर क्यू ए सी तथा हिंदी विभाग, पृथा फाउंडेशन के संयुक्त संयुक्त तत्त्वाधान में दिया गया। हिंदी सलाहकार समिती भारत सरकार के सदस्य विरेंद्र कुमार यादव के करकमलों से विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्था प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बालभारती पुणे की विद्या शाखा समन्वयक डॉ. अलका पोतदार, सब लेफ्टनंट डॉ. शाकीर शेख, नेहरू युवा केंद्र के सह संचालक यशवंत मानखेडकर,पुना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अफताब अनवर शेख, उप-प्राचार्य डॉ. मोईनुद्दीन खान तथा डॉ. इम्तियाज आगा इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।
डॉ. रत्ना चौधरी, पुलगाव के आर के कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। विविध सरकारी समितियों पर वे सलाहकार, सदस्य तथा समुपदेशक के रुप में मनोनित हैं। वे किरण बहुउद्देशीय सेवा संस्था की अध्यक्षा भी है। उनकी तीन पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं हैं ।वे राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की कार्यकर्ता के रुप में सक्रिय है। पूर्व में भी उनको कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
समारोह में डॉ. रेणू सिंह, डॉ. प्रेरणा उबाले, डॉ. निर्मला राजपूत,सुश्री मिनाक्षी भालेराव,भावना गुप्ता ने अपना व्यक्तव्य रखा।
डॉ. रत्ना चौधरी ने इस पुरस्कार को लेकर अपनी भावनांए व्यक्त की।
डॉ. किरण धांडे, एस सी ई आर टी पुणे ,अरुण खिल्लारी कामगार अधिकारी महाराष्ट्र राज्य पुणे , सुरेन्द्र पोतदार,प्रा किरण नगरे,प्रा. रमझान आदि गणमान्य दिग्गज इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शाकीर शेख ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ. बाबा शेख ने किया।